महाराजगंज: एटीएम फ्रेंचाइजी कर्मी से लूट मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिवान-पैगंबरपुर मार्ग स्थित भगौछा हनुमान मंदिर के समीप 22 दिसंबर की शाम एटीएम फ्रेंचाइजी कर्मी से 20 लाख रुपये लूट मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। मामले में एटीएम फ्रेंचाइजी कर्मी दारौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर निवासी सुशील कुमार ने आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। आवेदन में कहा है कि वे इंडियन एटीएम में पैसा डालने का काम करते हैं। 22 दिसंबर को अपराह्न करीब 3.20 बजे महाराजगंज एक्सिस बैंक की शाखा से 20 लाख रुपये लेकर बाइक से सारण के जनता बाजार स्थित इंडियन नंबर वन एटीएम में डालने जा रहे थे। तभी अपराह्न 3.40 बजे भगौछा-तक्कीपुर के बीच महावीर मंदिर के समीप सफेद रंग की अपाची बाइक से दो व्यक्तियों ने ओवरटेक कर उन्हें रुकने को कहा। उनके रुकते ही दो और युवक बाइक से उनके समकक्ष पहुंचकर उनकी कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर पैसे से भरे बैग एवं उनकी मोबाइल छीनकर भाग गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि चारों बदमाश अपना मुंह आधा ढके हुए थे तथा सभी बदमाशों की आयु करीब 20 से 25 होगी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच व घटना जानकारी लेने के बाद बदमाशों की पहचान व उसकी गिरफ्तारी में जुट गए हैं। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि शनिवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने महाराजगंज पहुंच घटना की जानकार ली तथा पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।