✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ पर 17 मई की रात्रि दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में टेघड़ा पंचायत के मुखिया कन्हैया राय ने गुरुवार की शाम थाने में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। मुखिया ने आवेदन में कहा है कि 17 मई की रात्रि करीब 8.30 बजे आकाशी मोड़ स्थित अपने निजी मकान सह कार्यालय में बैठा था तभी पांच-छह बदमाश पहुंचे और कार्यालय के बाहर से आवाज देते हुए धमकी देते कहे कि मुखिया बाहर निकलो आज तुम्हारा काम तमाम कर देंगे।
यह आवाज सुनकर मैंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। वे सभी बदमाश मकान का शीशा व गेट तोड़कर गोली चलाने लगे। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान अपने को घिरते देख बदमाश धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।