महाराजगंज: बिजली चोरी के मामले मे एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, जुर्माना

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिजली कंपनी की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये गये छापामारी अभियान में क्षेत्र के बलिया गांव में छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.थाने मे दिए गये आवेदन मे बिजली विभाग के सहायक अभियंता शकील अहमद ने कहा है कि थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी सिंधासन प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद के परिसर का जांच किया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि इनके परिसर मे मीटर के पहले एलटी सर्विस तार में अवैध रूप से टोंका फसाकर बाईपास कर अपने व्यवसायिक परिसर मे विद्युत चोरी की जा रही थी. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा 1 लाख 78 हजार 109 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर प्रखंड के महुआरी, पटेढा, देवरिया, भगौछा, पिपरा, बलिया माधोपुर, कसदेवरा बंगरा तथा दारौदा प्रखंड के कोडर, जलालपुर, शादपूर, रामसापुर मे 80 लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. जांच के दौरान अधिक बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं व अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई से बिजली जलाने वालों में खलबली मच गई है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व सहायक अभियंता शकील अहमद व महाराजगंज विद्युत उपकेन्द्र के कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार के आलावा बिकुल कुमार सिंह, राकेश कुमार, रत्नेश कुमार सशस्त्र बल आदि शामिल थे.