परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण सचिव विनय कुमार ने बुधवार को महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के वंसतपुर एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में खाद्यान्न की रख रखाव की जानकारी ली। साथ ही वहां संबंधित अधिकारी, कर्मचारी से हर बिंदु पर चर्चा की। सचिव ने डीएम, एसडीओ से भी खाद्यान्न क्वालिटी के बारे में जानकारी लेकर बोरा से चावल निकाल कर देखा। सचिव ने कहा कि क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
विज्ञापन
गोदाम से जो खाद्यान्न जनवितरण की दुकानों पर जा रहा है वहीं उपभोक्ताओं को मिले इसकी जांच होती रहे। यदि कोई गड़बड़ी करता है तो उसपर तुरंत कार्रवाई करें। इस मौके पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसडीओ संजय कुमार,ओएसडी आयुष आनंद, बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे।