- गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ के बाद हत्या मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है
- नौ लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी
- थाने से 5 सौ मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई थी हत्या
- 15 धूर जमीन के लिए की गयी थी हत्या
- 31 अक्टूबर को अपराधियों ने मारी थी गोली
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के पसनौली स्थित राम जानकी मंदिर के समीप 31 अक्टूबर को हुई हत्या में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। मालूम हो कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दीनानाथ तिवारी के पुत्र मणिन्द तिवारी उर्फ पुन्नू बाबा को गोली मार मौत के घाट उतार दिया था। शहर के जानकी मेडिकल हॉल के समीप 31 अक्टूबर को महाराजगंज थाने से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने मणिन्द तिवारी उर्फ पुन्नू बाबा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। उस समय पुन्नू बाबा अपनी मां की दवा लेने घर के सामने एक मेडिकल दुकान पर गए थे तभी अपराधियों ने गोली मार दी थी। इस मामले में मृतक की भौजाई देवता देवी ने 9 लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ पोलस्त कुमार व थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि मणिन्द तिवारी उर्फ पुन्नू बाबा हत्या मामले में हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 88 थाना के सेक्टर 88 निवासी राजस्वामी के पुत्र केशवराज उर्फ अविनाश तिवारी, सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी नवीन तिवारी के पुत्र सागर तिवारी, सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद परसा निवासी सुरेश मिश्रा के पुत्र नीरज तिवारी और दरौंदा थाना क्षेत्र के कटवार गांव निवासी मैनुद्दीन अली के पुत्र रोशन अली उर्फ मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुन्नू बाबा कि हत्या महज 15 धूर जमीन को लेकर कर दी गई थी। गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ के बाद हत्या मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। शीघ्र ही बाकी अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।