परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: शहर के वार्ड तीन स्थित नोनीयाडीह पर मंगलवार को सुदामा महतो की घर में गैस लिकेज से आग लग गयी. बताया जाता है कि सुदामा महतो की बहन का तिलक 26 तारीख को है। उसी के लिए गैस सिलेंडर पर मिठाई बन रहा था. इसी दौरान गैस लिकेज से एकाएक आग लग गयी.
विज्ञापन
देखते-देखते आग की लपट तेज हो गयी. अगल-बगल के लोग इधर-उधर भागने लगे. मुहल्ले वालों ने बालू, गोबर से आग बुझाने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली. इसी बीच सूचना पर अग्निशमन वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो घनी आबादी होने के चलते बहुत से घर आग की चपेट में आ जाते. हालांकि आग से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

















