✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा स्थित काली मंदिर परिसर में नव युवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा के तीसरे दिन वाराणसी के आचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि मन को मंदिर बनाने से भगवान मिलते हैं। भगवान को पाने के लिए आत्मा की शुद्धि आवश्यक है।
विज्ञापन
उन्होंने संध्या आरती के बाद अपने प्रवचन में कहा कि मानव तन बड़े भाग्य से मिलता है। इसलिए इसे परोपकार व धर्म के काम में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नवरात्र में शुद्ध सात्विक रहकर मां की आराधना करते हैं उनकी मनोकामनाएं मां अवश्य पूरी करती हैं। इस मौके पर अभय पाठक, आजाद सिंह, सुनील प्रसाद, झबलू सिंह, अप्पू सिंह, पिंटू सिंह व दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।