महाराजगंज: नौ दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के नागाजी मठ परिसर में उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मैनिया बाबा मेला के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नौ दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ को लेकर बुधवार को हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ श्रीश्री 1008 बंदी महाराज व शांन्ती देव महाराज के नेतृत्व मे भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा पूजा स्थल से आरंभ होकर शहर के पुरानी बाजार, शहीद स्मारक, नया बाजार, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार होते हुए कलेक्टरी पोखरा घाट पहुंची. जहां विशुनपुरा से पधारे आचार्य पंडित सुमन तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गई. कलश में जल भर कर कन्याओं ने यज्ञमंडप पर शामिल हुई. यात्रा में बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, बच्चें श्रद्धालु बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्रद्धालुओं के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया. कलश यात्र के दौरान युवा से लेकर बुजुर्गों के जयकारों से संपूर्ण शहर व उसके आस-पास के क्षेत्र भक्तिमय हो गए. कलश यात्रा शहर के जिस रास्ते से गुजर रही थी उस रास्ते के घरों के छतों से लोगों ने कलश यात्रा शामिल श्रद्धालु के उपर पुष्प कि वर्षों की जा रही थी. जिससे शोभायात्रा मे मानव चार चांद से लग गई थी. नौ दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ 17 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. वहीं रात्रि में रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा. मौके पर महावीरी बड़ा अखाड़ा नागाजी मठ अध्यक्ष कमला प्रसाद कसेरा, मोहन कुमार पदमाकर, लाईसेंसी रामबाबू प्रसाद, रामनारायण पाठक, शक्तिशरण प्रसाद, राजेश अनल, हरिशकर आशीष, धर्मनाथ कसेरा, अरुण कुमार चौधरी, प्रेम कुमार प्रेमी, पहलाद प्रसाद सोनी, दिनेश साह, राजेंद्र प्रसाद सहित सौकड़ों लोग मौजूद थे.