परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के सिहौता, पुरानी बाजार, नया बाजार से बुधवार को बोल बम महामंत्र के जयकारे के साथ कांवरियों का जत्था बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुआ। हालांकि शहर के हर मोहल्ले से बड़ी-बड़ी बसों पर सवार होकर सैकड़ों कांवरियों का जत्था भी बाबा की नगरी के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान पूरा शहर केसरिया रंग से रंग गया था। बाबा धाम जाने के लिए सड़कों पर उतरी कांवरियों की भीड़ से शहर थोड़ी देर के लिए बाबा धाम नजर आने लगा था।
कांवरियों का जत्था बाबा धाम प्रस्थान करने से पूर्व मौनिया बाबा स्थान जरती माई, कंकारिन माई, बाला बाबा मठ पहुंच देवी देवताओं को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मठाधीश महामंडलेश्वर बद्री नारायण दास महाराज ने सबको तिलक लगाकर कांवरियों के जत्था को रवाना किया। जत्था में शामिल सुशांत सिंह ने बताया कि मां अंबिका भवानी का दर्शन करने के बाद जत्था बाबा धाम पहुंचेगा, जहां बाबा वैद्यनाथ के जलाभिषेक के बाद, बासुकीनाथ तारापीठ व राजगीर का का भ्रमण करते हुए पुनः वापस होगा। मौके पर राजमणि सिंह, पप्पू सिंह, डा. त्रिपुरारी शरण, करिमन सिंह, ऋचा सिंह, रमेंद्र,पांडेय, राहुल कुमार, विक्रांत सिंह व रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।