परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को दो पक्षों में हुई चाकूबाजी एवं मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने थोन में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में एक पक्ष के दुधी टोला निवासी जितेंद्र सिंह ने थाने में आवेदन देकर प्रभुनाथ सिंह सहित पांच लोगों को आरोपित किया है।
जबकि दूसरे पक्ष के प्रभुनाथ सिंह ने जितेंद्र सिंह सहित चार लोगों को आरोपित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम अनुमंडल कार्यालय में लोक शिकायत में भूमि विवाद का मामला दर्ज था। इस मौके पर दोनों पक्ष आए थे। इस क्रम में दोनों पक्षों में मारपीट व चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें दोनों तरफ से पांच लोग घायल हो गए थे।