परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शनिवार को इटहरी गांव में जनता से मिलने-जुलने के क्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विगत आठ वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ देश के भीतर एक विश्वास भरा है. सीग्रीवाल ने कहा कि मई 2014 में प्रधानमंत्री ने देश की कमान अपने हाथों में ली थी. मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के अनुरूप केन्द्र की सरकार ने बिना भेदभाव गांव के गरीब, किसान, महिला, नौजवान के हितों में काम किया है.
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विगत आठ वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ देश के भीतर एक विश्वास भरा है. सीग्रीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में सेवा, सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचा की इतनी परियोजनाएं, अन्नदाता की आय दोगुनी करने के प्रयास, युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयासों ने भारत की तस्वीर बदली है. मौके पर अवधेश पांडेय , दिलीप कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, खादिम मियां, अजय पटेल, मोहन कुमार पद्माकर, सतेंद्र सिंह, विष्णु पद्माकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.