परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल आरक्षी कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीपीओ ने कहा कि जिनके थाना क्षेत्र में केस पेंडिंग हैं, उसे तुरंत निष्पादन करें। साथ ही चार्जशीट में भी तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि गश्त में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर रात्रि गश्त में चौकन्ने रहने की जरूरत है।
यदि कोई संदिग्ध लगे तो उससे तुरंत पूछताछ करें। एसडीपीओ ने कहा कि थाने पर यदि कोई अपनी समस्या लेकर आता है तो उसे अपने स्तर से निष्पादन करें तथा आवेदन की जांच कर कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, महाराजगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर सहित लकड़ी नबीगंज ओपी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।