परवेज अख्तर/सिवान: विधान पार्षद केदार पांडेय के पुत्र आनंद पुष्कर ने मंगलवार को प्रखंड में संचालित विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यालय व शिक्षकों से संबंधित समस्याएं सनी। इस दौरान वे राहुल उच्च विद्यालय बलिया, वीणा मिश्रा उच्च विद्यालय अफराद, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय गौर, उच्च विद्यालय महम्मदा समेत अन्य विद्यालयों में समस्याओं से अवगत हुए।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मियों का दर्जा दिलानी पहली प्राथमिकी है। इसके लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो भी समस्या है, उसे दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अखिलानंद पांडेय, शिशांतु श्रीवास्तव, बृजकिशोर प्रसाद, विनय कुमार, वीणा सिन्हा, सुनील कुमार, रमन पांडेय सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।