परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के तक्कीपुर पंचायत को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पंचायत के पिपरा कला में शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को चालू किया गया। इसका उद्घाटन एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, मुखिया माधुरी राय, पूर्व मुखिया सुनील राय, प्रमुख प्रतिनिधि खुर्शीद हुसैन अंसारी, पैक्स अध्यक्ष जलेश्वर पांडेय व सरपंच सरोज देवी ने संयुक्त रूप से किया। एसडीओ ने कहा कि तक्कीपुर स्वच्छ व साफ सुथरा पंचायत बनेगा। जिस व्यवस्था की कल्पना शहरों में कई जाती थी वह व्यवस्था अब गांव में पहुंच गई है।
ग्रामीणों के दरवाजे से कूड़े का उठाव होगा। बीडीओ ने कहा कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के बनने के बाद कूड़े को कंचन में बदला जाएगा यानि कूड़े कचरे को कई उपयोगी संसाधनों में बदलकर पंचायत के विकास में लगाया जाएगा। पूरे पंचायत के हर घर में दो डस्टबिन का वितरण किया गया है। सभी 16 वार्ड में एक हाथ ठेला व दो स्वच्छता कर्मी नियुक्त किए गए है। इस मौके पर मुखिया मनोज कुंवर, कन्हैया राय, आनंदी साह, मोहताब आलम उर्फ बीरन, बिनोद सिंह आवास सहायक मनीष मिश्रा आदि उपस्थित थे।