न्यायाधीश ने किया विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को विधि जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार राय, बीडीओ डा. रवि रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर को संबोधित करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 1995 से इस शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। समस्या के समाधान के लिए लोक अदालत का गठन किया गया।
उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों की कोई समस्या हो तो लोक अदालत में पहुंचकर अपने मामले का निपटारा कर सकते हैं, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को सिवान में राष्ट्रीय लोक जागरुकता का शिविर आयोजन किया जाएगा। वहां पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान कराएं। आपकी समस्याओं का आन द स्पाट समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम को पैनल अधिवक्ता ईश्वर चंद्र महाराज, आशुलिपिक जयप्रकाश प्रसाद आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर में मुखिया कन्हैया राय, अखिलेश प्रसाद, आत्मा प्रसाद सहित सरपंच आदि उपस्थित थे।