परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में प्रखंड कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को कम लागत पर अधिक उपज लेने का मंत्र दिया. इस दौरान कृषि पदाधिकारी अजय झा, प्रखंड कृषि तकनीकी पदाधिकारी रामपाल ने किसानों को कृषि के नए यंत्रीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि कृषि यंत्रों की सहायता से खेती करने पर लागत कम आती है और उत्पादन भी बढ़ता है. कृषि विशेषज्ञों ने खेतों में रसायनिक उर्वरक के साथ जैविक खाद के उपयोग से मिट्टी की उत्पादन क्षमता में होने वाले फायदों को भी कृषि विशेषज्ञों द्वारा विस्तार पूर्वक बतलाया गया. खरीफ में उगाई जाने वाली फसले धान, अरहर आदि के विषय के जानकारी दी गई. विशेष रूप से धान की फसल में खरपतवार प्रबंधन, कीट प्रबंधन, बीज शोधन के विषय में जानकारी दी गई.
बताया गया कि विभाग द्वारा धान के बीज का वितरण अनुदानित दर पर किया जा रहा है. किसान आनलाइन आवेदन देकर कम कीमत पर उन्नत किस्म के धान का बीज प्राप्त कर सकते हैं. धान की उन्नत बीज लगाने की सही तकनीकी की जानकारी दी गई. धान की सीधी बुआई, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य संरक्षण, जीरो टिलेज से बुआई, संकर बीजों का प्रयोग तथा अरहर की खेती के बारे में विस्तार से बताया गया. सरकार द्वारा संचालित किसानों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान किसानों को पशुपालन कर उसके गोबर से बनने वाले वर्मी कंपोस्ट तथा कृषि अवशेष से बनने वाले जैविक खाद निर्माण की जानकारी भी विशेषज्ञ द्वारा किसानों को दिया गया. मौके पर कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह, रामजी सिंह, अरुण तिवारी, कृषि सलाहकार पुष्पेंद्र कुमार, चनेश्वर यादव, गामा सिंह आदि के अलावे कई दर्जन किसान मौजूद थे.