आशा एएनएम, आंगनबाड़ी के सेविका-सहायिका करेंगी गांव के लोगों को जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के पिचासी में वृहस्पतिवार को डेंगू व मलेरिया के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. खासकर मच्छरों की उत्पत्ति और इनकी रोकथाम के उपाय बताए गए. मुख्य रूप से घरों के आसपास पानी का जमाव नहीं होने देने, कूलरों का पानी एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से बदलने, टायरों में पानी जमा न होने देने, मच्छरदानी का उपयोग करने आदि के बारे में बताया गया.
डेंगू, मलेरिया बीमारी से बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुंचाने और प्रचार-प्रसार हेतु जनजागरूकता रैली भी निकलने का निर्देश पंचायत स्तर के सेविका-सहायिका, आशा, एएनएम आदि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों को निर्देश दिया गया. बैठक में पीएचसी के प्रभारी डॉ राजेश कुमार, डॉ अजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्द मुल्लम, आशा, प्रभावती देवी, नयनतारा, फूलकुमारी, एएनएम सीमा कुमारी अरुणिमा आदि उपथित थीं.