महाराजगंज: स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों का लिया हालचाल

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दस्तक अभियान के तहत जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन ने महाराजगंज ब्लाक के गांवों में अभियान का जायजा लिया. देखा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दे रही हैं. घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है. नागरिकों को अपने आसपास गंदे पानी को न एकत्रित होने देने की भी सलाह दी जा रही है. डॉ श्री मणि ने महाराजगंज पीएचसी व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को देखा और मरीजों का हालचाल लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही स्वास्थ्य टीम को निर्देशित किया कि टीबी, बुखार, कोविड व कुपोषण के संभावित रोगी मिलते ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके घर के बाहर स्टीकर लगाएं. मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही तत्काल उपचार के लिए ले जाया जाए. उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि टीबी, कुपोषण और मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की तलाश की जाए. इलाज के साथ उनके आसपास बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाई जाए.