महाराजगंज: काली मां मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के रामप्रीत मोड़ मोहन बाजार में सोमवार को कलशयात्रा के साथ पुनर्निर्मित काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य जलभरी सह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा यज्ञ मंडप परिसर से शुरू हुए जलभरी सह शोभा यात्रा में बाजे-गाजे साथ हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा मोहन बाजार, रामप्रीत मोड़ स्थित काली माई मंदिर से प्रारंभ होकर कपीया गांव स्थित पोखरा पर पहुंची. वहां से संकल्प आदि के साथ कलश भरने के पश्चात कपीया, नाखास चौक, मोहन बाजार, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, नाखास चौक होते हुए शहर के मोहन बाजार रामप्रीत मोड़ स्थित काली माई मंदिर पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कलशयात्रा में जल भरनेवाली कन्याओं व युवाओं के अलावा भी हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए कलशयात्रा के साथ- साथ बैंड बाजे भी जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे. यज्ञ में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों की यथासंभव सहयोग की भावना, कौमी एकता व हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करता प्रतीत हो रहा था. इस अवसर पर रविंद्र सिंह, वार्ड पार्षद पति राजेश कुमार, बलिराम प्रसाद बली, संजय सिंह राजपूत, शक्तिशरण प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ लोहा, सुनील कुमार, भरत प्रसाद, डेनीश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.