केन्द्र की किसान विरोधी नीति के विरोध में आक्रोश
परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को आयोजित भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किसानों व वामदलों के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आक्रोश जताया। प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में किसान रोज आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। राजद नेता अरविंद गुप्ता ने कहा कि किसान महीनों से तीन काले कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर हैं। किसानों की मांग पर यह बहरी और अंधी सरकार चुप्पी साधे हुए है।
सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भारत बंद का आयोजन किया गया है। इस बंद को सभी विपक्षी दलों, किसानों और अन्य वर्गों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय ने कहा कि किसानों की मांग यदि मोदी सरकार नहीं मानती है तो उसका खामियाजा उसे आगामी चुनाव में भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित के लिए नहीं बल्कि यह पूंजीपतियों के लाभ के लिए बनाया गया है। मौके पर जिला पार्षद चंद्रिका राम, अजय मांझी, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, राजनाथ प्रसाद, श्यामदेव राय, रूपचंद राय, जनार्दन राम, राजेन्द्र प्रसाद, गार्ड बाबू, आनंद देव यादव, गणेश प्रसाद, श्रीराम प्रसाद थे।