परवेज अख्तर/सिवान: किसानों के खरीफ फसल की बुआई में खाद की किल्लत न हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट है .किसानों को खाद की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अधिकारी पंचायत स्तर के किसानों के संपर्क में अपने पंचायत के सरकारी मशीनरी को लगा रखा है. इसके खिलाफ महाराजगंज ले बीडीओ डर रवि कुमार रंजन ने कृषि विभाग को एक्शन लेने का निर्देश दे रखा है .इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने अपना मोबाइल नम्बर सार्वजनिक कर रखा है.
खाद का ज्यादा दाम वसूलने पर होगा एक्शन:
बुधवार की रात्रि में बारिश होने के बाद खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. लेकिन कुछ जगहों पर किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है . रहा है. कुछ दुकानदार तय रेट से अधिक ले रहे हैं. अधिकारियों ने ऐसा करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी है. यदि कोई विक्रेता एमआरपी से अधिक दर पर उर्वरक बेचेगा और उसकी सबूत के साथ शिकायत होगी तो दुकानदार को भारी नुकसान के लिए तैयार रहना चाहिए. सिर्फ एक फोन कॉल पर शिकायत दर्ज की जाएगी. आरोप सही पाए गए तो विक्रेता का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.