- शराब कारोबारी मछली के जाल व मुल्तानी मिट्टी के बोरे के बीच शराब को छिपा कर ले जा रहे थे
- पटना मद्य निषेध व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- अफराद मोड़ के समीप शराब से लदा ट्रक किया बरामद
- 20 लाख रुपया लगी है बरामद शराब की अनुमानित कीमत
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद पेट्रोल पंप के समीप पटना मद्य निषेध व स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की सुबह शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक पर शराब की तीन सौ कार्टन लदी थी। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अफराद मोड़ के समीप विदेशी शराब से लदा एक ट्रक खड़ा है। शराब कारोबारी मछली के जाल व मुल्तानी मिट्टी के बोरे के बीच शराब को छिपा कर ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक के साथ शराब को बरामद करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान नंबर ट्रक हरियाणा से शराब लेकर पटना जा रहा था।
तभी पटना मद्य निषेध की टीम ने महाराजगंज पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर सफलता हासिल की। गिरफ्तार चालक हरियाणा के झझर जिले के कनौदा निवासी दयाचंद यादव का पुत्र रामवीर यादव है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें व मद्य निषेध विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप सीवान-बसंतपुर मार्ग से पटना जा रही है। पुलिस देर रात से ही उस शराब लदे ट्रक की फिराक में थी। अफराद मोड़ पर चेकपोस्ट होने के कारण ट्रक चालक चेकपोस्ट के पहले एक पेट्रोल पंप के समीप ट्रक को खड़ा कर चेकिंग खत्म होने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उक्त कार्रवाई की गई। ड्राइवर से सरगना के बारे में पूछताछ की जा रही है।