✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के जिगरहवां में शनिवार को महावीरी अखाड़ा मेला का आयोजन किया गया था। इसमें जिगरहवां, धोबवलिया, प्रेमन टोला, कसदेवरा सहित अनेक गांवों के अखाड़ा उच्च विद्यालय खेल मैदान में पहुंचे।
विज्ञापन
		
इस दौरान युवाओं ने लाठी-डंडा का करतब दिखा खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान जयश्रीराम व जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।उच्च विद्यालय मैदान में पहुंचे। वहीं अखाड़ों में तरह तरह की झांकी निकाली गई। विधि-व्यवस्था को ले पुलिस पदाधिकारी गश्त करते नजर आए।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














