परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के नखास चौक स्थित मां शक्ति स्वरूपा मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव में अवसर पर आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को हवन-पूजा के साथ हुई। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर पूजा अर्चना की समाज व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की तथा प्रसाद ग्रहण किया। महायज्ञ के सातवें दिन रविवार को वृंदावन से आई कथा वाचिका देवी सत्याचार्य ने देवी भागवत पुराण में वर्णित देवी-देवताओं के कई प्रसंगों का श्रोताओं को रसपान कराया।
ज्ञात हो कि 31 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू हुआ। यज्ञाचार्य पं. रासबिहारी उपाध्याय द्वारा सात दिनों तक मां शक्ति स्वरूपा के विधि विधान से पूजा पाठ कराया गया। यजमान के रूप में हरिशंकर आशीष, सुरेश कसेरा, अरुण कुमार, प्रशांत कुमार सिंह और पप्पू श्रीवास्तव सपत्नी पूजा शामिल हुए तथा पूरे विश्व की सुख-शांति के लिए मां जगत जननी से प्रार्थना की। इस मौके पर आयोजनकर्ता रामबाबू गुप्ता, राजेश अनल, डेनिस कुमार, नीरज कुमार, सुधीर कुमार, सूरज ठाकुर, मुन्ना कुमार, राजन कुमार, शनि कुमार, दशरथ प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा।