✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव में मंगलवार को रघुवीर सिंह सेवा संस्थान ट्रस्ट के सौजन्य से रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के तत्वावधान में बलिदानी बाबू रघुवीर सिंह की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बलिदानी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगरा गांव की भूमि वंदनीय है, जहां इतने बलिदानी हुए। इससे पता चलता है कि इस गांव के लोग आजादी को लेकर कितने जागरूक थे। रघुवीर सिंह उन्हीं में से एक थे। रघुवीर बाबू विचारों के धनी व्यक्ति थे। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से समाज के लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाबू रघुवीर सिंह के करीब रहकर मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।
वे समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास करते थे। समाज को जोड़ने से राज्य व देश का विकास होता है। हमारा जन्म मनुष्य के रूप में हुआ है। इसकी सार्थकता तभी होगी जब हम समाज व देश के लिए अच्छे कम करेंगे। समाज में जो प्यार बांटता है वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि आज शांति सद्भावना वह भाइचारा के साथ रहने का संकल्प लेने का दिन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधींद्र कुमार सिंह तथा संचालन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू व भास्कर कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमार आशुतोष ने किया। कार्यक्रम में पाठशाला ग्लोबल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. मनोहर सौरभ, डा. रंजन प्रकाश, डा. सुभाष कुमार, डा. मिथिलेश कुमार ने दर्जनों रोगियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा तथा परामर्श दिया। वहीं ट्रस्ट की ओर से सैकड़ों गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया तथा नागरिक सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया। इस मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, विक्रमा पड़ित, डा. यतींद्रनाथ सिंह, यशवंत कुमार चमन, डा. अनिल कुमार सिंह, जनकदेव तिवारी, ईद मोहम्मद अंसारी, पूर्व शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, सरपंच नागेंद्र किशोर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरेश गौतम, शिक्षक राजेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।