महाराजगंज शहर में आए दिन लग रहे हैं भयंकर जाम से अब लोगों को राहत मिलने का रास्ता प्रशस्त होता नजर आ रहा है। एसडीओ मंजीत कुमार ने बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर जाम की समस्या से निजाद दिलाने पर विस्तृत चर्चा की। सभी ने रोड जाम की समस्या का कारण सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करना और सड़क किनारे अतिक्रमण होना बताया। जाम की समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया। एसडीओ ने बताया कि नो इंट्री में बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश का सख्ती से पालन किया जायेगा। सड़क किनारे लगे दुकानों को शीघ्र हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की सूचना लाउडस्पीकर से दी जायेगी। निर्धारित समय-सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पैसेंजर बैठाने वाले को अब बख्सा नहीं जायेगा। गाड़ी जब्त कर फाइन लगाया जायेगा। एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों से समय-सीमा के अंदर सड़क अतिक्रमणमुक्त करने की अपील की।
महाराजगंज में लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
विज्ञापन