परवेज अख्तर/सिवान: संयुक्त किसान मोर्चा के सीपीएम नेता मुंशी सिंह के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला . आक्रोश मार्च शहर के राजेंद्र चौक से शुरू होकर अनुमंडल कार्यालय पर पहुंच कर एक शिसमण्डल एसडीओ को ज्ञापन दिया. सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है लखीमपुर में किसानों के साथ उस क्षेत्र के सांसद अजय मिश्रा की क्रूरता के विरोध में कार्रवाई होने की मांग की गई है .ऐसे व्यक्ति सरकार में मंत्री पद पर अभी भी बरकरार है. यह जनतंत्र का घोर अपमान है. किसानों के हत्यारे अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए यह उत्तर प्रदेश सरकार के तानाशाही चरित्र को दर्शाता दर्शाने की बात कही गयी है . महाराजगंज क्षेत्र की जनता लखीमपुर के शहीदों को अपना सम्मान और उनके संघर्ष का समर्थन करती है.
पूरे देश में किसानों के साथ सरकार पशु जैसा व्यवहार कर रही है.किसान विरोधी तीन काले कानूनों को वापस न कर अपना पूंजीवादी चरित्र प्रकट कर रही है. इस बर्बरता पूर्ण घटना के विरोध में महाराजगंज की जनता में घोर आक्रोश है.आक्रोश मार्च में सीपीएम नेता मुंशी सिंह,कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय, डा.कौशल किशोर सिंह, जगदीश यादव, राजेश यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष श्यामदेव राय, राजद नेता अरविंद गुप्ता, भरत प्रसाद, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष आनंद देव यादव, कामरेड दयाशंकर द्विवेदी,रामनिवास शर्मा, जामदार यादव, तारकेश्वर यादव, विश्वकर्मा शर्मा, अधिवक्ता रविंद्र सिंह, योगिंदर सिंह, शमशाद आलम, अब्दुल रजाक, मोहन प्रसाद सिंह,निजामुद्दीन अंसारी आदि कार्यकर्ता शामिल थे.