परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के जिगरहवा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में 22 वर्ष पूर्व करीब छह लाख की लागत सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ था। स्थानीय प्रतिनिधियों व पंचायत के सरकारी मशीनरी की लापरवाही से सामुदायिक भवन की स्थिति जर्जर हो गई है। अब शरारती तत्वों द्वारा सामुदायिक भवन के बरामदे के खंभा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अविलंब भवन की सुरक्षा नहीं की गई तो अब भवन धराशायी हो जाएगा।
इस संबंध में पंचायत सचिव सुभाष कुमार ने कहा कि अविलंब मुखिया से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि सामुदायिक भवन में मतदान के अलावा आम लोग बरात वगैरह ठहराने में उपयोग करते हैं, लेकिन शरारत तत्वों के हरकत के कारण यह धराशायी होने के कगार पर है। इस संबंध में बीडीओ डा. रवि रंजन ने कहा कि सरकारी भवन को क्षतिग्रस्त करना अपराध है। पंचायत सेवक से इसकी जांच करा दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी।