महाराजगंज विधायक ने समीक्षा बैठक में बाढ़ एवं जल जमाव से जुड़े मुद्दों को उठाया

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: गुरुवार को जल संसाधन विभाग के मंत्री द्वारा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर प्रमंडलीय समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. जिसमें महाराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे ने भी हिस्सा लिया. श्री दुबे ने फोन पर बताया कि आज जल संसाधन विभाग के मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण प्रमंडल में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों की समीक्षा को लेकर एक बैठक की. उनके साथ पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री भी थे. मैंने सभी विभागीय मंत्री एवं अधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया और प्रत्येक विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी से अगवत कराया एवं अपना सुझाव भी प्रस्तुत किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खास तौर पर मैंने पिछले साल सारण तटबंध के टूटने से उपजी समस्याओं पर ध्यान दिलाया और आगे से ऐसी घटना ना हो इसको सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. इसके साथ-साथ कटाव से संबंधित समस्या को लेकर गुठनी से लेकर जई छपरा तक घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों में हो रहे कटाव के और उसके सुरक्षा के इंतजाम पर भी चर्चा हुई. जिसमें मैंने गुठनी, दरौली, ग्यासपुर और नरहन इत्यादि जगहों में घाघरा से कटाव पर भी विभागीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. भगवानपुर हाट में हुए जल-जमाव की समस्या पर भी चर्चा हुई. वहां के चंवरों से जल-निकास की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई.