परवेज अख्तर/सिवान: शारदीय नवरात्र पर मां की आराधना में श्रद्धालु लीन है। वहीं मंदिरों में पूजा के लिए सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान मंदिरों में मां शृंगार व सजावट होने तथा पूजा अर्चना से वातावरण भक्तिमय हो गया है। वहीं शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन जरती माई मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों मां आदिशक्ति देवी के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई।
शहर के राजेंद्र चौक, नखास चौक, पकवा इनार, नई मठ पसनौली, शहीद स्मारक परिसर व शिव मंदिर के साथ ही बंगरा स्थित काली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। बंगरा काली मंदिर में आचार्य अमित कुमार तिवारी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देवी दुर्गा भक्तों को मनोवांछित फल देने वाली व दुष्टों का नाश करने वाली जगत की माता है। नवरात्र व्रत संपूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाली है। इनकी पूजा से पुत्र, धन, विद्या की प्राप्ति होती है। साथ ही समस्त पापों से छुटकारा मिल जाता है। मन का मनोरथ सिद्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि देवी दुर्गा दुर्गति को दूर कर तीनों लोकों का संताप हरने वाली हैं। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।