परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार की देर शाम प्रखंड के रिसौरा गांव में 10 लाख 13 हजार 608 रुपये की लागत से बने छठ घाट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस घाट पर छठ घाट नहीं रहने से छठव्रतियों को काफी परेशानी होती थी। मैंने इसके लिए सांसद मद से राशि स्वीकृत कर छठ घाट का निर्माण कराया। सांसद ने कहा कि जहां भी छठ घाट की समस्या है वहां छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जय-जयकार कर रहा है।
जिस तरह सफल आयोजन हुआ उसके लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं। सांसद ने कहा कि लोकसभा, राज्यसभा से महिला आरक्षण विधेयक पास होना महिलाओं की बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री इस कार्य को कर एक मिसाल कायम किए हैं। समारोह की अध्यक्षता ललन शाही तथा संचालन अवधेश पांडेय ने किया। समारोह को मुखिया आनंदी प्रसाद, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार सिंह, मृत्युंजय शाही, प्रदीप साह, हरेराम प्रसाद, सुनील कुमार पांडेय, राजेश पांडेय, हरेंद्र मांझी, पूर्व मुखिया जयराम यादव, रजनीश सिंह आदि ने संबोधित किया। सांसद के पहुंचते ही ढोल नगाड़ा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।