✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज आशा अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को 17 वें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वे ओपीडी, टीकाकरण, प्रसव आदि कार्य में बाधा डाल रही हैं। इसको लेकर शुक्रवार को आशा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार राम, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं कर्मचारियों के बीच नोंक-झोंक हुई।
विज्ञापन
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि आशा आपरेशन, ओपीडी,प्रसव, बंध्याकरण सहित कई चीजें नहीं करने दे रही हैं। साथ ही सभी से मारपीट करने पर उतारू हो जा रही हैं। इस संंबंध में आशा के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इस कारण आशा की मनोबल बढ़ रहा है। इस संंबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है।