परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित चेतनापुरी मोहल्ले के लोग एक वर्ष से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्ले वासियों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई घर के लोग बीमार पड़ गए हैं। मोहल्लेवासीयों ने धरना-प्रदर्शन से लेकर नपं अध्यक्ष, ईओ को कई बार आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। अंत में मोहल्लेवासियों ने शनिवार को सिवान में दिशा की बैठक में सांसद सह अध्यक्ष जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को आवेदन दिया।
सांसद ने बैठक में ईओ हरिश्चंद्र से जानना चाहा कि आखिर कब तक इस मोहल्लेवासियों को जलजमाव से मुक्ति मिल सकती है। सांसद ने 15 दिन का समय दिया। ईओ ने कहा कि एक माह के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में मौजूद डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने भी ईओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में एक माह के अंदर कार्य हो जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि यदि एक माह के अंदर कार्य नहीं होता है तो अगली बैठक में उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा।