- घटना में प्रतियुक्त अपाची को पुलिस ने किया बरामद
- गिरफ्तार आरोपित ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की
परवेज अख्तर/सिवान: दोहरे हत्याकांड में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआरी गांव के समीप आरोपित को छीने होने की सचूना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी राजवंशी पटेल का बेटा अमित पटेल है। अमित ने महाराजगंज में दस दिन पूर्व गुरुवार की दोपहर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया था। फिल्मी स्टाइल में बाइक सवारों ने महाराजगंज में अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों को गोली मारी थी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो लोग जख्मी हो गए थे। मृतक दरौंदा थाने के रुकुन्दीपुर निवासी अरमान मंसूरी व जीबीनगर थाने के मिश्रवलिया निवासी सुदामा यादव था। गोलीबारी की घटना में रघुनाथपुर थाने के निखती कला निवासी अशोक पटेल और स्थानीय थाने के बंगरा निवासी मनीष कुमार जख्मी हो गए थे।
क्या कहते है एसडीपीओ
एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान हो गई है। घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में प्रतियुक्त अपाची बाइक को भी बरामद किया गया है। शीघ्र ही इस घटना में शामिल आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।