महाराजगंज: दिव्यांगों के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण को ले पंजीकरण सह-परीक्षण शिविर का आयोजन

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि इस शिविर में दिव्यांगजनों को चिकित्सकों द्वारा पूरी तरह से जांच करने के बाद सूची बनाकर जिला को भेजी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद उन्हें उपकरण दिया जाएगा। चिकित्सक किशन सरोज ने कहा कि इस शिविर में दिव्यागंजनों को ट्राई साइकिल, पोलियोग्रस्त बच्चों को कृत्रिम हाथ-पांव भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के बाद एक पर्ची दी जाएगी, उस पर्ची को संभाल कर रखना होगा उसी पर्ची के आधार पर उपकरण मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश पांडेय, अमरजीत सिंह, संजय सिंह राजपूत, राहुल सिंह, शशिकांत तिवारी, शिक्षक हरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।