परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार राजेश अनल को शनिवार को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के विरोध में व्यवसायी एवं आमलोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया तथा बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज के मदारपुर में आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह के नेतृत्व मेंं सव्यवसायी, जनप्रतिनिधि एवं आमलोगों ने एनएच 331 जाम कर दिया तथा बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस की शिथिलता के कारण बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है तथा बदमाश आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष प्रशासन से 72 घंटे के अंदर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि बदमाशों की गिरफ्तारी 72 घंटे के अंदर नहीं हाेती है तो प्रखंड से जिला स्तर तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सड़क जाम सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहा। इस दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। इस मौके पर प्रभुनाथ शर्मा, रामेश्वर शर्मा, विद्याभूषण सिंह, वार्ड सदस्य मनोज सिंह, अख्तर कुरैशी, मदन राठौड़, सरपंच संघ के प्रदेश सचिव लवली आदि उपस्थित थे। बसंतपुर में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में व्यवसायियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया एवं दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। मौके पर अमित कुमार, संजय बाबा, सुजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, धनंजय कुमार, रवि कुमार, संदीप चौरसिया, ओमप्रकाश प्रसाद, मुना कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।