परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज सरकार जहां एक ओर शहर से लेकर गांव को स्वच्छ रखने के लिए हर घर शौचालय का निर्माण कर खुले में शौच मुक्त का प्रमाण पत्र ले रही है वहीं दूसरी ओर शहर में सार्वजनिक शौचालय के अभाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराजगंज शहर पुरानी मंडी है। बाजार में कपड़ा, बर्तन, बाइक, सोना-चांदी, फर्नीचर, इलेक्ट्रीक सहित सभी प्रकार की दुकानें हैं।
यहां प्रतिदिन हजारों लोग विभिन्न सामानों की खरीदारी के लिए आते-जाते रहते हैं, लेकिन बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से उन्हें शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, युवतियों को होती है। इस संबंध में नगर पंचायत के ईओ हरिश्चंद्र ने बताया कि शहर के फुलेना स्मारक के समीप सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है। राजेंद्र चौंक पर भी शौचालय का निर्माण की योजना है। जमीन उपलब्ध होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए एक- दो और जगहों को चिह्नित किया गया है।