महाराजगंज: पटना में लाठीचार्ज का जवाब बिहार की जनता देगी : सांसद

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज 13 जुलाई को पटना में भाजपा द्वारा शांति पूर्वक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जिस बर्बर तरीके से पार्टी के नेताओं पर लाठीचार्ज किया उसका जवाब बिहार की जनता 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान देगी। यह बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार की शाम पूर्व उप प्रमुख रामाशंकर सिंह के आवास पर पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि उस समय ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी पर प्राथमिकी करने के लिए आवेदन दे दिया गया। सांसद ने कहा कि जानबूझकर मेरी हत्या करने की नीयत से हम पर लाठी बरसाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि जब हमलोग शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे तब पुलिस क्यों उग्र हो गई। इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार के इशारे पर यह कार्य हुआ है। सांसद ने कहा कि विपक्ष कितना भी एकजुट हो जाए पटना से लेकर बेंग्लुरु तक बैठक कर ले, लेकिन 2024 के चुनाव में केंद्र में मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि महाराजगंज से बसंतपुर तक जर्जर सड़क के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को सर्व का प्राक्कलन बनाने का आदेश दिया गया है। इस अवसर पर पूर्व उपप्रमुख रामाशंकर सिंह, प्रो. सुबोध सिंह, प्रकाश सिंह पप्पू, प्रो. प्रभात सिंह, भाजपा सुप्रिया जायसवाल, रामबाबू प्रसाद, मानवेंद्र कुमार अभय, शांता सिंह, प्रो. प्रमीत सिंह आदि उपस्थित थे।