महाराजगंज: समस्याओं को ले मुख्यमंत्री से मिलेंगे चेतनापुरी के लोग

0
nitish kumar

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के चेतनापुरी मोहल्ले में जलजमाव एक बड़ी समस्या है। जलजमाव की समस्या का निदान कैसे किया जाए इसके लिए चेतनापुरी के लोग काफी चिंतित हैं। यहां के लोग कई बार जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का स्थाई निदान किसी ने नहींं किया। इसके बाद नगरवासी थक-हाकर बैठ गए हैं। मोहल्ले के प्रो. सुबोध सिंह, डा. रामनारायण पाठक, शांता कौशलेंद्र सिंह, मदन प्रसाद, मनोज कुमार, मोहन सिंह आदि ने कहा कि दो- तीन दिनों में पटना जाकर मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया जाएगा तथा इसके स्थायी समाधान की मांग किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोहल्लेवासियों का कहना है कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड संख्या 14 चेतनापुरी मोहल्ले की नारकीय स्थिति है। यहां हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती है। पानी की बदबू से घर में रहना और बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इससे बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। इसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनने वाला नहीं मिलता है।