- हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर कई टीमें लगायी गई हैं
- 05 अगस्त को महाराजगंज में चली थी अंधाधुंघ गोलियां
परवेज अख्तर/सिवान:महाराजगंज के रामप्रीत मोड़ के समीप हुए दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हालांकि इस मामले को सुलझाने को लेकर पुलिस लगातार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ व जांच करने में जुटी हुई है। मंगलवार को भी कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। सूत्रों की मानें तो इस कांड को चुनौती मानते हुए जल्द उद्भेदन को लेकर जिले की कई पुलिस टीम को लगाया गया है, जो दिन-रात एक किए हुए हैं।
वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के दौरान इस घटना से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। उसको भी आधार मानकर पुलिस इस कांड के उद्भेदन में जुटी है। गौरतलब है कि पांच अगस्त के दिन में ही जिले के महाराजगंज के रामप्रीत मोड़ के समीप फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।फायरिंग के दौरान कुल चार लोगों को गोलियां लगी थीं। इसमें दो लोगों अरमान मंसूरी व सुदामा यादव की मौत हो गई और दो लोग मनीष व अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।