परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: यास तूफान की वजह से महाराजगंज में आयी आंधी-पानी के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. सीवान ग्रिड से बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं 11 हजार केवीए लाइन में जगह-जगह पेड़ गिरने की वजह से भी विद्युत आपूर्ति ठप रही. महाराजगंज सबस्टेशन से जुड़े दर्जनों गांव में पूरे दिन बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोग काफी परेशान दिखे. महाराजगंज सबस्टेशन से शहर के पुरानी बाजार, नया बाजार, पसनौली, रामापाली, इन्दौली, मोहन बाजार, कपिया व ग्रामीण क्षेत्र के जिगरवां, टेघडा, करसौत, पोखरा, सिकंदरपुर, देवरिया, तेवथा, तक्कीपुर, शाहपुर, सिकटिया, बाल बंगरा समेत दर्जनों गांव के लोग बिजली की आस में टकटकी लगाए दिखे.
महाराजगंज पावर सब स्टेशन से चार फीडर से विभिन्न क्षेत्रों की सप्लाई होती है. सभी फीडर पेड़ गिरने तार टूटने व अन्य कारणों से तबाह थे. शुक्रवार को महाराजगंज के जेई नीरज कुमार ने अपने बिजली विभाग के सभी बिजली मिस्त्री, मानव बल को बुलाकर सभी फीडरों को चेक कर बिजली सप्लाई करने का निर्देश दिया. पहले फीडर चालू करने वाले टीम को मिठाई खिलाने की बात कही. महाराजगंज ग्रामीण फीडर के लिए चार मानव बल ने कमर कस फॉल्ट ढूंढने निकल पड़े. इटहरी, जिगरावां, धोबवालिया, पकवलिया, कसदेवर गांव में तार पर गिरे पेड़ को काटा, टूटे तारों को जोड़ कर बिजली सप्लाई कर दी. चारों फीडर से पहले महाराजगंज ग्रामीण फीडर में बिजली सप्लाई करने पर जेई नीरज कुमार ने विभाग के मानव बल टीम की हौसले अफजाई की. इसी तरह दारौंदा प्रखंड में 48 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है.