परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर में स्थायी बस स्टैंड नहीं होने वाहन संचालक सड़क किनारे ही वाहन खड़ी कर देेते हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, साथ ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे निजात के लिए शहरवासियों ने अधिकारियों स्थायी बस स्टैंड बनाने की मांग की है। स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, मार्कंडेय सिंह, रवींद्र कुमार, पवन कुमार, पप्पू कुमार, संतोष कुमार, गोलु कुमार, कपिल प्रसाद आदि ने कहा कि स्थायी बस स्टैंड के लिए कई बार अधिकारियों से कहा गया, लेकिन आजतक वाहन स्टैड नहीं बना।
सड़क किनारे वाहन खड़े करने से बराबर दुर्घटना एवं जाम की समस्या बनी रहती है। इन लोगों का का कहना है कि स्थायी बस स्टैंड होने से यात्रियों को भी सुविधा होगी। साथ ही जाम की समस्या नहीं होगी। शहर के राजेंद्र चौक, फुलेना शहीद स्मारक के पास जाम की बड़ी समस्या है।