परवेज अख्तर/सिवान: सारण परिक्षेत्र स्वास्थ्य निदेशक सरोज सिंह ने अपने टीम के साथ महाराजगंज पीएचसी व बलिया अतिरिक्त पीएचसी का निरीक्षण व कोविड सर्वे का फील्ड सत्यापन की. महाराजगंज पीएचसी में गंदे चादर व फर्स की गंदगी पर खरी-खरी सुनाई. मौके पर पीएचसी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिया. साथ हीं अस्पताल के सफाई एजेंसी का 15 दिन का पैसा काटने का निर्देश दिया. बीसीएम स्वाति कुमारी को ओपीडी का पुर्जा काटने पर आश्चर्य किया. निदेशक ने कहा कि मरीज काउंसलर को मरीज की काउंसिलिंग करना चाहिए, अविलंब काउंसेलिंग का निर्देश दिया. किसी दूसरे स्वास्थ्य कर्मी से रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश पीएचसी प्रभारी राजेश कुमार को दी.
निदेशक ने प्रखंड क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण केंद्रों की जानकारी ली. पीएचसी के जनरल वार्ड, टॉयलेट आदि का निरीक्षण किया, पीएचसी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से सुबह आठ से शाम छह बजे तक कोरोना को लेकर बचाव के लिए समुचित जानकरी की जाती है.निदेशक ने स्वास्थ्यकर्मियों को सफाई रखने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने बलिया अतिरिक्त पीएचसी में कोविड टीकाकरण का फील्ड सत्यापन किया. इस अवसर पर निदेशक स्वास्थ्य विभाग सरोज सिंह के अलावे डॉ अनिल कुमार, पीएचसी के प्रभारी राजेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, मनोज कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक, थहीम फातमी केयर इंडिया ब्लॉक मैनेजर, स्वास्थ्य प्रबंधक मुशेलम आलम, अकाउंटेंट अमित कुमार, बीसीएम सरिता देवी उपस्थित थीं.