परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चक्र का शुभारंभ एसडीओ रोचना माद्री, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट, बीडीओ डा. रवि रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान सीएस ने बताया कि इस मिशन इंद्रधनुष में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को ओरल पोलियो रोधी दवा की पहली खुराक दी जाएगी। यह द्वितीय चक्र नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पांच साल तक छुटे हर बच्चों को यह खुराक पिलाई जाएगी। इस अवसर पर एसडीओ ने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार जो भी योजना चला रही है उसका लाभ हर एक व्यक्ति को मिलना चाहिए।
एसडीओ ने बारी-बारी से जांच घर, काउंटर, दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उद्घाटन के बाद एसडीओ एवं सिविल सर्जन ने सिहौता निवासी विक्रांत सिंह के डेढ़ माह के पुत्र को दवा की खुराक देकर इंद्रधनुष के द्वितीय चक्र की शुरुआत की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि इंद्रधनुष के तहत प्रखंड में जितने सेंटर बनाए गए हैं सब पर टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर यूनीसेफ के अधिकारी कामरान खान, डा. अमित चंद्र मिश्रा, डा. राजेश राम, डा. अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम, लेखापाल अमित कुमार आदि उपस्थित थे।