परवेज अख्तर/सिवान: एसडीओ संजय कुमार ने शुक्रवार को पोखरा पंचायत में बन रहे कचरा प्रबंधन की जांच की। इस दौरान कचरा प्रबंधन में घटिया निर्माण पर भड़क गए। निर्माण कार्य में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा था। इसे एसडीओ ने तुरंत हटाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि हर हाल में सरकार की योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार संपादित करना है।
किसी प्रकार की कोताही करने पर निर्माण एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी। इसके अलावे एसडीओ ने पोखरा पंचायत के आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली, विद्यालय का भी निरीक्षण किया। एसडीओ ने अभिकर्ता को सख्त हिदायत दी कि यदि इसमें सुधार नहीं किया गया तो इसकी रिपोर्ट डीएम तथा डीडीसी को भेजी जाएगी। ज्ञात हो कि पोखरा पंचायत में कचरा प्रबंधन का कार्य छह लाख की लागत से बन रहा है। इस मौके पर बीडीओ डा. रवि रंजन, मुखिया रत्नेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।