✍️परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीओ संजय कुमार ने मोहर्रम काे ले अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज, दारौंदा, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुरहाट, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि माेहर्रम पर्व को ले सभी थानों में अखाडे़धारियों के साथ बैठक कर उनके अखाड़े की समय सीमा, रूट की जानकारी ली जाए।
साथ ही सभी अखाडे़धारियों को लाइसेंस लेना जरूरी है। एसडीओ ने कहा कि खासकर शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। वहीं एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि मोहर्रम के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर विशेष नजर है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखें। बैठक में उप निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, लोक शिकायत पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थानाअध्यक्ष उपस्थित थे।