परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज शहर के प्रसिद्ध जरती मां मंदिर के द्वार का उद्घाटन रविवार की सुबह एसडीओ संजय कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह द्वार अनोखा बना है। द्वार से मां के मंदिर में श्रद्धालुओं को जाने में आसानी होगी। दूर- दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे मां के दरबार में पहुंच जाएंगे। मौके पर एसडीओ ने मां के दरबार में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया।
एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सुरेंद्र तिवारी ने एसडीओ व एसडीपीओ को मां का चुंदरी भेंट किया। इस दौरान पूजा के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर समिति के सदस्य अभय कुमार सिंह, संजय तिवारी, सनोज कुमार, द्धिपा सिंह, दिलीप कुमार सिंह, मानवेंद्र कुमार अभय, मुनमुन सिंह, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।