महाराजगंज एसडीओ ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: अवैध रूप से बालू ढुलाई करने वाले ट्रकों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा. यह बातें महराजगंज एसडीओ रामबाबू कुमार ने बुधवार को भगवानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कक्ष में कही. उन्होंने कहा कि बिना चलान के ट्रकों द्वारा बालू की ढुलाई की जा रही है. जिससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है. ओवर लोडिंग से सड़कों के टूटने की संभावना बन जाती है. ओवर लोडिंग के मामले में काफी सख्ती दिखाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार काफी लागत से सड़क का निर्माण करा रही है और अवैध ढ़ंग से बालू की ओवर लोडिंग कर ट्रक वाले सड़क पर फर्राटे भर रहे है जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग वाले ट्रक पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना भी वसूला जाएगा. एसडीओ ने बीडीओ अभय कुमार तथा सीओ युगेश दास को कोरोना के तीसरे चरण पर नजर रखते हुए क्षेत्र के सतर्कता का पालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना तथा बाढ़ की स्थित की भी समीक्षा की.