महाराजगंज: एसडीपीओ ने ग्रामीण विद्या प्रतिभा योजना के तहत 11 छात्राओं को किया पुरस्कृत

0

परवेज अख्तर/सिवान: एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने गुरुवार को ग्रामीण कोटा फाइनेंस के बैनर तले ग्रामीण विद्या प्रतिभा योजना के तहत 11 छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में जुली कुमारी, शालू कुमारी, निधि कुमारी, ब्यूटी कुमारी, शबनम कुमारी, सपना कुमारी, वीणा कुमारी आदि शामिल हैं। इस संबंध में ग्रामीण कोटा फाइनेंस कंपनी के डिविजनल मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण कोटा फाइनेंस कंपनी 12 वर्षों से लगातार सामाजिक सेवा करते आ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर उनको प्रोत्साहन राशि के रूप में 15 हजार दी जाती है। इसके अलावा बाढ़ से पीड़ित क्षेत्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पुलिस थाना, स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र में भी अच्छे कार्य करने पर उन्हें सहायता की जाती है। इस अवसर पर एसडीपीओ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में प्रतिभा बढ़ती है। इस मौके पर डिविजनल मैनेजर अमित कुमार, संयोग कुमार, नागेंद्र कुमार, आरती कुमारी, सोमप्रकाश तिवारी, नीतीश कुमार, अनवारुल हक, नरेश कुमार, उपेंद्र कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।