परवेज अख्तर/सिवान: एसपी श्री.शैलेश कुमार सिन्हा ने महाराजगंज थाना परिसर में सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सिताब दियरा में 11 अक्टूबर को आयोजित गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पूर्व से अलर्ट रहने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में वाहन जांच तेज रखेंगे। एसपी ने लंबित कांडों, महिला संबंधित अपराधों का शीघ्र निस्तारण करने, वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी व आपरेशन अभियान के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एसपी ने थाना परिसर, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, बंदीगृह आदि की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति का मिलान व अभिलेखों का कार्य पूर्ण होना चाहिए। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके एसडीपीओ पोलस्त कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर प्रसाद राय, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, दारौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, एसआइ दिलीप सिंह, अनिल कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, ज्ञानप्रकाश आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।